गहन देखभाल इकाई
वर्तमान में पुरूष चिकित्सालय में बच्चों की गहन शल्य चिकित्सा की जा रही है। बाल चिकित्सालय के ऊपरी तल पर बने शल्य चिकित्सा कक्ष के लिए आवश्यक उपकरण, मेडिकल बॉक्स व 16 बेड श्री गौरीशंकर जी पुत्र स्व. को उपलब्ध करवाए गए। मदनलाल जी मूंधड़ा, देशनोक द्वारा दिए गए विशेष आर्थिक सहयोग से गहन चिकित्सा इकाई सुसज्जित व चालू हो गई।
बाल-विहार
अस्पताल परिसर में एक उपेक्षित स्थान पर भव्य नर्सरी का निर्माण कराया गया। इसमें हरे-भरे बगीचे, फूलों की क्यारियाँ, झूले और फिसलन भरी पट्टियाँ लगाई गई हैं। इसमें पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था के साथ सात बैठने की बेंच का भी निर्माण किया गया है। इस उद्यान की देखरेख भी समिति द्वारा की जा रही है।
उद्यान निर्माण में सर्व श्री नेमचंद जी श्यामसुंदर जी मिमानी, मुल्तानचंद जी मोतीलाल जी सराड़ा, गिरधारी लाल जी जगदीश प्रसाद जी सराड़ा, बृजरतन जी हरिकिशन जी डागा, जेठामल जी आशकरण जी राठी भीनासर, रामकिशन जी बजरंगलाल जी सराड़ा गंगाशहर, बाबूलाल जी मोहता सिंथल, भंवरलाल जी पेड़ीवाल, बीकानेर, रामरतन जी भूतड़ा, बीकानेर एवं रामकिशन जी पेड़ीवाल, नापासर से समिति को विशेष आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ।